राजस्थान के पाली जिले में तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह अलग-अलग घटनाओं में तेंदुए ने दो युवकों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया। दोनों युवकों का इलाज वर्तमान में जिला अस्पताल में चल रहा है।
बाइक सवार पर तेंदुए का हमला
पहली घटना गुड़ा भोप सिंह घाणेराव मार्ग पर हुई, जब बाइक पर जा रहे दो युवकों पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। पैंथर ने बाइक सवार युवक को पीछे से घेरते हुए आधा किलोमीटर तक उनका पीछा किया। एक मौके पर तेंदुए ने युवक की पीठ पर पंजा मार दिया, जिससे उसकी पीठ फट गई और हाथों पर भी घाव हो गए। गनीमत रही कि तेंदुआ गर्दन पर हमला नहीं कर पाया, वरना हादसा गंभीर हो सकता था। वहीं, दूसरी घटना आज सुबह हुई, जब एक तेंदुए ने काम पर जा रहे बाइक सवार पर हमला कर उसे घायल कर दिया। तेंदुओं की संख्या में वृद्धि
अरावली पहाड़ियों के पास देसूरी कस्बे में जंगलों में मानव गतिविधियों का बढ़ता हुआ दखल तेंदुओं की संख्या में वृद्धि का कारण बन रहा है। शिकार और पानी की तलाश में तेंदुए अब लगातार रहवासी इलाकों में घुस रहे हैं। वे दिन-रात सड़क पर शिकार करने आ रहे हैं और बाड़ों में बंधे मवेशियों को निशाना बना रहे हैं, जिससे ग्रामीणों के बीच डर का माहौल है।