सोनिया गांधी ने BJP पर बोला हमला, कहा - 'चुनावों में मर्यादा की सभी सीमाएं लांघी गईं... मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह की तरकीबें...'

लोकसभा चुनाव 2019 में 53 सीटों पर सिमट के रही कांग्रेस अब अपनी हार की वजह तलाश रही है। इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंची। बता दे, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ रायबरेली सीट अपने खाते में जोड़ सकी है। रायबरेली में आयोजित एक रैली में सोनिया गांधी ने कहा 'मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह की तरकीबें अपनाई गईं... देश में सभी जानते हैं कि चुनाव में जो कुछ भी हुआ, वह नैतिक था या अनैतिक...'। सोनिया ने बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला और कहा कि सत्तासीन दल ने सत्ता में बने रहने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद पर बनाए रखने के लिए 'मर्यादा की सभी सीमाएं' पार कर लीं। पिछले माह घोषित हुए चुनाव परिणाम के बाद अपनी पहली जनसभा में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की अध्यक्ष ने चुनाव के दौरान कुछ पार्टियों द्वारा अपनाए गए चुनावी हथकंडों की आलोचना की और दावा किया कि देश की चुनावी प्रक्रिया पर 'कई तरह के संदेह' पैदा हो गए हैं।

कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं, मतदाताओं के प्रयास की वजह से जीते रायबरेली सीट

वही दूसरी तरफ पोस्ट-पोल रैली के दौरान कार्यकर्ताओं पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा मैं बोलना नहीं चाहती थी, लेकिन मुझे बोलना पड़ रहा है कि सोनिया गांधी की रायबरेली सीट पर जीत पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं, बल्कि मतदाताओं के प्रयास की वजह से हुई। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने यह भी कहा कि जिस एक रायबरेली सीट पर पार्टी को जीत मिली है वह कार्यकर्ताओं की वजह से नहीं बल्कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को जनता ने जिताया है। जिसने दिल से काम किया है उसकी जानकारी आप सबको है। जिसने नहीं किया है उसकी जानकारी मैं करूंगी। प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा, यूपीए अध्यक्ष को पांचवें कार्यकाल के लिए संसद में भेजने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। यहां करीब 2500 कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। प्रियंका ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि ''वह उन लोगों के बारे में पता लगाए, जिन्होंने पार्टी के पक्ष में काम नहीं किया। कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, मैं यहां कोई भाषण देना नहीं चाहती लेकिन फिर भी मुझे कहना पड़ेगा, मुझे सच्चाई कहने दीजिए। सच यह है कि इस चुनाव में सोनिया गांधी और रायबरेली के लोगों की वजह से जीत हुई।''

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहले से भी बेहतर जनादेश हासिल किया, और पार्टी ने अपने बूते पहली बार 300 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया। BJP ने 303 सीटों पर जीत पाई, और उनके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 352 संसदीय क्षेत्रों में विजयश्री प्राप्त हुई। दूसरी ओर, कांग्रेस देशभर में कुल 53 सीटों पर जीती, तथा 18 राज्य व केंद्रशासित प्रदेश ऐसे रहे, जहां उसका सूपड़ा साफ हो गया।

चुनाव प्रचार के दौरान अपनाए गए कुछ तरीकों को लेकर BJP को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा, जिनमें पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले तथा उसके बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले का ज़िक्र किया जाना शामिल है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की सेना को 'मोदी जी की सेना' कहा, जिसकी वजह से विपक्षी नेताओं की निंदा उन्हें झेलनी पड़ी।