प्रयागराज : इफको प्लांट में फिर हुआ हादसा, बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत, 6 मजदूर घायल

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के फूलपुर स्थित इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IIFCO) कारखाने में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। यहां, तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 मजदूर घायल हुए हैं। घायलों को इफको के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके ओर फायर ब्रिगेड, पुलिस एवं फैक्ट्री के लोग राहत कार्य मे जुटे हैं। यह हादसा डे-शिफ्ट के दौरान हुआ। जिससे पूरी कंपनी में अफरा तफरी का माहौल है। इफको संयत्र में चार माह के भीतर यह दूसरा हादसा है।

फूलपुर में जौनपुर-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इफको संयंत्र में अमोनिया व यूरिया निर्माण की दो-दो इकाइयां हैं। रोज की तरह यहां मंगलवार को भी काम चल रहा था। दिन के शिफ्ट में तैनात कर्मचारी अलग-अलग इकाइयों में काम पर लगे हुए थे। तभी बॉयलर फट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। हालांकि मृतकों के नाम व उनकी पहचान का खुलासा अभी इफको प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है। इससे लोगों में आक्रोश है। हादसे की सूचना पर राजमार्ग पर लोगों की भीड़ जुट गई है। तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।

हादसे में ये लोग हुए घायल

घायलों में गुलाबचंद (30) पुत्र उमाशंकर निवासी नरहरपुर थाना उतरा, संदीप (23) निवासी द्वारा और अंकित यादव निवासी सराय, अब्दुल मलिक फूलपुर, भोलाराम (55) निवासी सराय देवा जौनपुर, वीरेंद्र कुमार (40) सोनू (40) निवासी सराय देवा जौनपुर, जंग बहादुर पटेल, विजय सिंह निवासी करुआडीह थाना फूलपुर, नंद लाल यादव (50) निवासी बीरभानपुर थाना बहरिया शामिल हैं।

आपको बता दे, साल 2020 के दिसंबर माह में अमोनिया गैस के रिसाव से दो अधिकारियों की मौत हुई थी। मृतक व घायल मजदूरों के परिवारीजनों में हादसे को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि संयत्र में खामियों के बाबत अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। यह हादसा उसी का नतीजा है।