CM केजरीवाल के लिए तिहाड़ जेल में बना मेडिकल बोर्ड, AIIMS के 5 डॉक्टर करेंगे हेल्थ चेकअप

दिल्ली की एक अदालत के निर्देश पर तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के चेकअप के लिए खिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के 5 डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। मेडिकल बोर्ड को डॉक्टर निखिल टंडन हेड कर रहे हैं। ये वही डॉक्टर हैं, जो तिहाड़ जेल के DG के पत्र पर अरविंद केजरीवाल की हेल्थ को मॉनीटर करने के लिए पहले ही AIIMS से अप्वाइंट किए गए थे। मेडिकल बोर्ड ने अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में अगले पांच रोज तक दिन में दो बार इंसुलिन की कम खुराक देने की सलाह दी है। हालाकि, अभी तक मेडिकल बोर्ड से अरविंद केजरीवाल की मीटिंग नहीं हुई है। जल्द ही मेडिकल बोर्ड की टीम तिहाड़ जेल जाकर केजरीवाल का चेकअप कर सकती है। साथ ही सीएम केजरीवाल को अदालत के आदेश के मुताबिक घर से बना खाना ही दिया जा रहा है। फिलहाल, मौजूदा वक्त में अरविंद केजरीवाल की सेहत ठीक है।

तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने कहा, 'तिहाड़ के डॉक्टर केजरीवाल के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं और उन्हें घर का बना खाना और डॉक्टरों द्वारा बताई गई अन्य दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।' इससे पहले आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को इंसुलिन और मधुमेह की अन्य दवाएं न देकर जेल में मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिख कहा कि तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल के लिए टॉर्चर रूम बन गई है।

संजय सिंह ने इस चिट्ठी में कहा कि सूत्रों से उन्हें पता चला है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) चौबीसे घंटे केजरीवाल पर नजर रख रहा है। ऐसा लग रहा है कोई बहुत बड़ा जासूस CM केजरीवाल की जासूसी कर रहा है। चिट्ठी में कहा गया कि केजरीवाल को 23 दिन तक इंसुलिन नहीं दी गई। दिल्ली के लोगों की सेवा करना क्या केजरीवल का अपराध है? उनसे ये व्यक्तिगत दुश्मनी क्यों? क्या आप विपक्ष के नेता की जान लेकर उसे खत्म करना चाहते हैं। मुझे दुख है पीएमओ और एलजी की निगरानी में ये सब हो रहा है।