लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निवेशकों की सम्पत्ति में आया उछाल

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ है। आज के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स का जोश हाई बना रहा। एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी स्टॉक्स में भी खरीदारी देखी गई। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 90 अंकों के उछाल के साथ 73,738 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32 अंकों के उछाल के साथ 22,368 अंकों पर बंद हुआ है।

आज सबसे बड़ी तेजी मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में देखने को मिली है। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 518 अंक चढ़कर बंद हुआ है तो स्मॉलकैप इंडेक्स में 203 अंकों की तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में तेजी रही। जबकि फार्मा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, एनर्जी और मेटल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। आने वाले दिनों में बाजार में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। इंडिया VIX 19.76 फीसदी की गिरावट के साथ 10.19 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 स्टॉक्स तेजी के साथ और 12 गिरकर बंद हुए, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 30 बढ़त के साथ और 20 गिरकर बंद हुए।

वहीं दूसरी ओर आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियां का मार्केट कैपिटलाइजेशन फिर से 400 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। हालांकि आखिरी घंटे में ऊपरी लेवल से गिरावट के चलते मार्केट कैप इस लेवल से नीचे आ गया। आज का कारोबार खत्म होने पर मार्केट कैपिटलाइजेशन 399.68 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है तो पिछले कारोबारी सत्र में 397.85 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि आज के ट्रेड़ में निवेशकों की संपत्ति में 1.83 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।

आज के कारोबार में ग्रासिम 3.93 फीसदी, भारती एयरटेल 3.45 फीसदी, नेस्ले 1.73 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.65 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.36 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि सन फार्मा 3.60 फीसदी, बीपीसीएल 1.73 फीसदी, रिलायंस 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।