उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की हत्या के बाद UP में अलर्ट, सोशल मीडिया पर बढ़ाई निगरानी

राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को नूपुर शर्मा के समर्थक की हत्या के बाद यूपी में अलर्ट कर दिया गया। डीजीपी मुख्यालय की ओर से बयान जारी कर सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि पुलिस यूपी में किसी भी प्रकार की अराजक लोगों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। बयान में कहा गया है कि एक टीम लगातार सभी जिलों की सोशल मीडिया सेल की गतिविधियों पर नजर बनाए है। यूपी पुलिस ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों को हर किसी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की हत्या के बाद माहौल खराब हो गया है। इसके चलते सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थक पोस्ट करने लगे है। यूपी में कोई माहौल खराब न कर सके, इसके लिए सभी जिलों के कप्तान को एक्शन मोड पर रहने के लिए कहा गया है।

नूपुर शर्मा के समर्थक की हत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तीन वीडियो सामने आएं हैं। जिसमें दोनों आरोपी तलवार लहराते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया है। यूपी पुलिस इसके चलते स्थानीय हिंदू संगठनों से लगातार संपर्क में बनी है। खासतौर पर राजस्थान की सीमा से जुड़े जिलों में संगठन से बातचीत की जा रही है।

नूपुर शर्मा के पैंगबर मोहम्मद पर दिए गए बयान से पूरे देश में माहौल खराब हो गया था। इसके बाद कई अरब देशों से लेकर भारत में विरोध शुरू हो गया। यूपी के कानपुर, प्रयागराज समेत कई शहरों में हिंसा भी हुई थी।