उत्तर प्रदेश में दिल्ली के कंझावाला जैसा कांड सामने आया है। यहां पर एक स्विफ्ट कार ने एक युवक के शव को 11 किमी तक घसीटा है। टोल प्लाजा पर सुरक्षा कर्मियों ने यह शव देखा और गाड़ी को रोका। बताया जा रहा है कि शव करीब 11 किलोमीटर तक कार में फंसा रहा। कार आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी और कार को दिल्ली निवासी वीरेंद्र चला रहा था, जिसे हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। शव किसी 30 वर्षीय युवक का है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। कार में फंसे रहने के कारण शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यह अभी कॉन्फ्रम नहीं है कि टक्कर मारी है या एक्सप्रेस वे पर शव पड़ा था। यह जांच चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा के मांट टोल प्लाजा पर यमुना एक्सप्रेस-वे पर यह दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आईं है। एक्सप्रेस-वे पर कार मे कई किलोमीटर तक शव गाड़ी में फंसा रहा। मामले की जानकारी उस समय हुई जब गाड़ी टोल प्लाजा पर पहुंची और सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी के नीचे शव को फंसे हुए देखा।एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि रात को 3 बजे कार सवार 2 महिला और 2 पुरुष टोल कटाने के लिए जब टोल प्लाजा पर रुके, तब सुरक्षा कर्मियों की नजर गाड़ी पर गई। तब पता चला की कार के पीछे की तरफ शव फंसा हुआ है। रात को एक्सप्रेस वे पर कोहरा था, जिसकी वजह से शायद चालक को सड़क पर पड़ा हुआ शव दिखाई नहीं दिया। टूटे हुए की पैड वाला मोबाइल मिला है और साथ ही करीब 500 रुपए मृतक की जेब से मिले हैं।