उत्तर प्रदेश / BJP प्रदेश कार्यालय के गेट पर महिला ने खुद को लगाई आग, हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय के गेट पर मंगलवार को एक महिला ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। वहां मौजूद मीडियाकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। महिला ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। महिला को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सिविल अस्पताल पर डीसीपी, एडीसीपी इंस्पेक्टर हजरतगंज समेत तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद है।

घटना हजरतगंज कोतवाली की है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला यूपी के महाराजगंज के रहने वाली है। जिसकी शादी अखिलेश तिवारी से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच डाइवोर्स हो गया था। वहीं महिला ने धर्म परिवर्तन करके आसिफ नाम के युवक से शादी रचाई थी। शादी के बाद अखिलेश तिवारी उर्फ आसिफ सऊदी चला गया था। महिला के मुताबिक आसिफ के परिजन उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने बीजेपी के गेट नंबर 2 पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 'लव जिहाद' की घटनाओं पर संज्ञान लिया है। इन घटनाओं को देखते हुए योगी सरकार सख्त कदम उठाने पर विचार कर रही है। सीएम ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।