UP News: कन्नौज जिले से सामने आई भयानक तस्वीर, श्मशान घाटों पर रोजाना 50 से ज्यादा शवों का हो रहा अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक भयानक तस्वीर सामने आई है। यहां सरकारी आकंडों में लोगों की मौत की संख्या भले ही दो से पांच रोजाना बताई जा रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही है। यहां, श्मशान घाटों में एक के बाद एक जलती चिताएं कुछ और ही हकीकत बयां कर रही है। 18 अप्रैल से पहले इन श्मसान घाटों पर 18 से 20 शव अंतिम संस्कार के लिए आते थे लेकिन 18 अप्रैल के बाद अचानक 50 से ज्यादा शव रोज आ रहे हैं।

श्मशान घाट कर्मी राजनारायण पांडेय ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शवों का अंतिम संस्कार घाटों पर नहीं देखा। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को 50 शव अंतिम संस्कार के लिए आए थे उसके बाद लगातार शवों की संख्या बढ़ती जा रही है। 22 अप्रैल को मेहंदी गंगा घाट स्थित श्मसान घाट पर 64 लोगों का और 23 अप्रैल को 67 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया था। उन्होंने बताया कि मृतकों में सबसे ज्यादा बुजुर्ग हैं। कोरोना से मरने वाले वालों का शव भी अंतिम संस्कार के लिए आता है, उन शवों को दूर हटाकर जलाया जाता है।

कन्नौज के जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है। कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी लोगों की मौत होती रहती है। उनकी निगरानी टीम मुस्तैद है। वो लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।