UP लोकसभा उपचुनाव : बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, गोरखपुर-फूलपुर में सपा की बड़ी जीत

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी को उपचुनाव में तगड़ा झटका देते हुए समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर और फूलपुर में बड़ी जीत हासिल की है। समाजवादी पार्टी के नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने फूलपुर लोकसभा सीट पर 59,613 मतों से जीत हासिल की है। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पारंपरिक सीट गोरखपुर में भी बीजेपी पिछड़ गई है। वह से सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को बड़ी जीत मिली है। गोरखपुर सीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपूर सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सासंद पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। शुरूआती राउंड की काउंटिंग में गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला जरूर आगे चल रहे थे लेकिन जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ती गई वह सपा के प्रवीण निषाद से पिछड़ते चले गए। वहीं फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल शुरूआत से ही बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल पर हावी रहे। सीएम और डिप्टी सीएम के गढ़ में सेंध से जहां बीजेपी नेताओं के माथे पर बल पड़ते दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी ओर सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने जीत की ओर बढ़ते कदमों को देखते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिए मतदान गत 11 मार्च को हुआ था। बीजेपी ने फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल तथा गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ल को चुनाव लड़ाया जबकि इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी ने क्रमश: नागेंद्र प्रताप सिंह और प्रवीण निषाद को मैदान में उतारा था। कांग्रेस ने इन दोनों सीटों पर बीजेपी और एसपी उम्मीदवारों के सामने क्रमश: मनीष मिश्र एवं सुरीथा करीम को खड़ा किया था।