राजस्थान के शिक्षण संस्थानों में बीएड कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 का रिजल्ट बुधवार, 2 जुलाई को आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया। इस अवसर पर जयपुर स्थित कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय केंद्र पर एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कंप्यूटर के ज़रिए परीक्षा परिणाम जारी किया।
15 जून को हुई थी परीक्षा, 2.41 लाख परीक्षार्थियों ने लिया था भागPTET परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा द्वारा राज्य के 41 जिलों के 736 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि कुल 2.41 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया और केवल 16 दिनों में परिणाम घोषित किया गया, जो एक रिकॉर्ड समय है।
B.Ed और इंटीग्रेटेड कोर्स दोनों के लिए घोषित हुए टॉपरPTET परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है—दो वर्षीय बीएड कोर्स और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए/बीएससी-बीएड कोर्स। तीनों श्रेणियों के टॉपर्स के नाम और उनके अंकों की घोषणा की गई:
दो वर्षीय B.Ed कोर्स के टॉपर:—प्रथम स्थान: नितेश गढ़वाल (जयपुर) – 88.17% (529 अंक)
—द्वितीय स्थान: जालु राम (बालोतरा) – 87.82% (527 अंक)
—तृतीय स्थान: धर्मेन्द्र (फलोदी) – 87.67% (526 अंक)
चार वर्षीय B.Sc.-B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स के टॉपर:—प्रथम स्थान: सुमित (बाड़मेर) – 79.67% (478 अंक)
—द्वितीय स्थान: अल्पेश खान मंसूरी (बारां) – 78.33% (470 अंक)
—तृतीय स्थान: प्रांजल बिश्नोई (गंगानगर) – 78.17% (469 अंक)
चार वर्षीय B.A.-B.Ed कोर्स के टॉपर:—प्रथम स्थान: जगदीश चौधरी (बालोतरा) – 80.17% (481 अंक)
—द्वितीय स्थान: सुरभि (फलोदी) – 79.33% (476 अंक)
—तृतीय स्थान: अनुप्रिया राठौर (अजमेर) और स्वधा सेन (बारां) – संयुक्त रूप से 79.7% (475 अंक)
काउंसलिंग जल्द होगी शुरू, वेबसाइट पर उपलब्ध है रिजल्टकैंडिडेट अपना परिणाम वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट के आधार पर जल्द ही कॉलेज काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, जिसके लिए विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी होगा। सभी सफल उम्मीदवारों से दस्तावेज़ सत्यापन और विकल्प भरने की प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया गया है।
टॉपर्स से बात कर दी शुभकामनाएंरिजल्ट जारी होने के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा और कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने टॉपर्स से संवाद किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रो. सोडाणी ने कहा कि यह परिणाम राज्य के उच्च शिक्षण मानकों का प्रमाण है और VMOU शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका को गंभीरता से निभा रहा है।
PTET 2025 का सफल आयोजन और त्वरित परिणाम घोषित करना न केवल प्रशासन की तत्परता को दर्शाता है, बल्कि छात्रों की मेहनत और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है। अब सभी निगाहें काउंसलिंग और दाखिले की प्रक्रिया पर हैं, जिससे भविष्य के शिक्षक अपने करियर की पहली सीढ़ी चढ़ सकें।