उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को तेजाब से जला दिया। इतना ही नहीं पत्नी ने अपने पति को तेजाब से जलाने के लिए पहले बाथरूम में प्रयोग होने वाले तेजाब को गैस के चूल्हे पर खूब देर तक गर्म किया। जब तेजाब खौल गया तो फिर उसमें लाल मिर्ची मिलाई, जिससे कि पति को अधिक पीड़ा हो।
झगड़े के दौरान मौका मिलते ही खौलता हुआ तेजाब पत्नी ने अपने पति के ऊपर डाल दिया। आरोप है कि पति शराब पी कर मारपीट करता था और पत्नी ने ये कदम उठा लिया।
बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद यासीन की बेटी फराह का विवाह 6 साल पहले मोहल्ले के ही इस्लाम नगर के रहने वाले मोहम्मद यासीन के साथ हुआ था। अक्सर दोनों के बीच किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था। कुछ समय पहले ही पति के घर वालों ने पत्नी फरहा के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रोज-रोज के झगड़ों से परेशान पत्नी ने अपने पति पर तेजाब से हमला कर दिया। इसके बाद यासीन के घर वालों ने फरहा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश कर रही है।
उधर जिला अस्पताल में भर्ती पति की हालत में सुधार है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि गर्म पानी में किसी खतरनाक केमिकल को मिलाकर डाला गया है, इस बात की जांच हो रही है कि किस प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल किया गया है।