हादसा का शिकार हुआ अखिलेश यादव का काफिला, 6 गाड़ियां आपस में टकराईं

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से जुड़ी बड़ी खबर आई है। यूपी के हरदोई में उनकी कारों के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है। इसमें 6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। यह हादसा मल्लावा बिलग्राम रोड के खेमीपुर गांव के पास हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव यहां हरपालपुर के बैठापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अखिलेश यादव का यह एक दिवसीय हरदोई दौरा पहले से तय था। वह दोपहर 11 बजे करीब लखनऊ से हरदोई के लिए निकले थे। शाम 4:30 बजे तक उनको लखनऊ वापस पहुंचना था।

जानकारी के मुताबिक, सड़क पर सामने अचानक कुछ आ गया था। इस वजह से एक गाड़ी ने ब्रेक लगाया और दूसरी गाड़ी उस वजह से एक दूसरे से टकरा गईं। हालांकि, अखिलेश की गाड़ी को इस हादसे में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उनके पीछे की गाड़ियां आपस में टकराई थीं।

इससे पहले कल गुरुवार को अखिलेश यादव का मुरादाबाद दौरा चर्चा में रहा था। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था कि योगी सरकार के दबाव में आकर कमिश्नर और डीएम ने मुरादाबाद में अखिलेश यादव के प्लेन को लैंड होने की अनुमति नहीं दी थी। सपा का कहना था कि ये कार्यक्रम पहले से तय था। सपा ने इसे बेहद निंदनीय एवं अलोकतांत्रिक बताया था।