जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से सोमवार को भी राहत रही। जयपुर, कोटा, उदयपुर समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी का ये दौर आज भी जारी रहने की संभावना है।
बुधवार (22 जनवरी) से राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में मौसम बदलेगा और एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से जयपुर, सीकर, झुंझुनूं समेत 8 जिलों में बादल छा सकते हैं। और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
डूंगरपुर में तापमान 30 डिग्री से ज्यादापिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर जिले में दर्ज हुआ। दौसा में कल अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 29.3, बाड़मेर में 29.4, उदयपुर में 29.1, चित्तौड़गढ़ में 29.8 और भीलवाड़ा में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
हनुमानगढ़-गंगानगर में भी कोहरा छटने और धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। गंगानगर में कल अधिकतम तापमान बढ़कर 21.6 और हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन दोनों शहरों में कल अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई।
जयपुर में भी तापमान बढ़ा, सर्दी से राहतराजधानी जयपुर में कल भी तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। राजधानी में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में सोमवार को पूरे दिन आसमान साफ रहा, लेकिन हल्की धुंध रहने से सूरज की चमक थोड़ी कमजोर रही।
30 जनवरी तक कड़ाके की ठंड के आसार
जनवरी में दो बार मावठ ने तेवर दिखाए हैं, लेकिन रात का तापमान बीते सालों के मुकाबले ज्यादा रिकॉर्ड हुआ है। 2020 से 2024 तक हर बार जनवरी में पारा डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड हुआ, लेकिन इस बार 6 डिग्री से नीचे नहीं आया। आगे भी मावठ होने के आसार हैं। लेकिन रात का पारा 5 डिग्री से नीचे जाने की सम्भावना कम है।
जयपुर में पहली मावठ 11 जनवरी को बरसी थी तब दिन और रात का पारा करीब 4 डिग्री कम हो गया था। ठिठुरन के साथ गलन भरी ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ था। इसके बाद मौसम खुला ही था कि 15 जनवरी को फिर से मावठ बरस गई। अब बीते तीन दिन से तापमान में बढ़ोतरी के साथ सर्दी से राहत है।
लेकिन अब फिर से मौसम विभाग का कहना है कि नया सिस्टम मौसम का मिजाज बदलेगा और तापमान लुढ़कने से फिर सर्दी तेवर दिखाएगी। इसके बाद 30 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी।