अब गाय की रक्षा के लिए ज्यादा पीना पड़ेगा : अखिलेश यादव

यूपी सरकार ने गाय की रक्षा के लिए शराब पर अतिरिक्त सेस लगा दिया है। बीजेपी पर तंज कसते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी कहते थे कि देश में सभी स्लॉटर हाउस बंद कर दिए जाएंगे। उस समय ऐसा लगता था कि सभी स्लॉटर हाउस समाजवादी पार्टी के नेताओं के हैं। लेकिन इसमें बीजेपी के नेता भी शामिल थे। आज क्या हो रहा है?

अखिलेश यादव ने कहा कि अब मुख्यमंत्री जी का कहना है कि गाय की सेवा करना है तो ज्यादा शराब पियो क्योंकि ज्यादा पियोगे तो ज्यादा टैक्स मिलेगा और उससे गाय की सेवा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कामधेनु योजना इसलिए शुरू की गई थी जिससे उत्तर प्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ जाए लेकिन अब जिन लोगों ने बैंक से कर्ज लिया अब वह किश्त भी नहीं दे पा रहे होंगे। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी को तो हम इस योजना के तहत लिए गए कर्ज का सारा ब्याज माफ कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ मंच पर सांसद डिंपल यादव भी मौजूद थीं और वह कार्यकर्ताओं के नारों बीच सभी सवालों के जवाब दे रहे थे। गौरतलब है कि शनिवार को सपा और बीएसपी के गठबंधन को लेकर मायावती और अखिलेश यादव संयुक्त प्रेस कांन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। गंगा सफाई को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि इसको लेकर सरकार की नीयत साफ नहीं है। जब तक नीयत साफ नहीं होगी गंगा साफ नहीं होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री जी झाडू उठाया तो कई लोगों ने झाड़ू उठाया लेकिन आज भी सफाई नहीं हो पाई है।