आगरा हादसा : चश्मदीद महिला यात्री ने कहा - ड्राइवर का व्यवहार ठीक नहीं था, जैसे ही बस टोल प्लाजा से रवाना हुई....

आगरा के थाना एताम्दपुर क्षेत्र के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह के साढ़े चार बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। 52 यात्रियों को ले जा रही एक जनरथ बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरे नाले में जा गिरी। इस सड़क हादसे में 29 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 23 यात्री घायल हैं। कुछ की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। डिप्टी सीएम, परिवहन मंत्री और तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। वही इस हादसे की एक चश्मदीद गवाह सामने आई हैं। यह गवाह 52 वर्षीय मंजू वर्मा है. उनका कहना है कि जनरथ बस रात 10:30 बजे लखनऊ से रवाना हुई थी। हालांकि लखनऊ से बस के रवाना होने को लेकर खासी गहमा-गहमी रही थी। शायद यह इस रूट पर जाने की नहीं थी। लेकिन इसके बाद भी इसे दिल्ली के लिए भेज दिया गया था।

लेकिन जैसे-तैसे लखनऊ से बस रवाना हुई। कन्नौज के पास आकर बस ड्राइवर और कंडक्टर ने एक जगह चाय पी। हालांकि ड्राइवर का व्यवहार ठीक नहीं था। वो बड़ी ही बदतमीजी से बात कर रहा था। कोई सवा चार बजे करीब बस एक टोल प्लाजा पर रुकी। लेकिन जैसे ही बस टोल प्लाजा से रवाना हुई तो उसके बाद तो मानों ड्राइवर बस को बड़े ही गलत ढंग से चलाने लगा।

ज्यादातर लोग नींद में थे। एक जगह एक्सीडेंट से थोड़ा पहले तो ऐसा लगा जैसे बस को फुल स्पीड दे दी गई है। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता तेज धमाके के साथ बस नीचे गिर पड़ी। मैं भी बस में फंस गई। मेरा एक पैर किसी चीज में फंसा हुआ था। लेकिन जैसे-तैसे में बस से निकल सकी।

बस कंडक्टर ने कही यह बात
वही बस के कंडक्टर असनीस मिश्रा का कहना है कि उसे ये तो सही-सही याद नहीं कि बस की वास्तविक रफ्तार कितनी थी, लेकिन उन्हें इतना जरूर पता है कि बस एक तेज झटके के साथ पुल की रेलिंग पर चढ़ गई। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही तेज रफ्तार बस करीब 60 मीटर रेलिंग पर चल पड़ी। बस में एक और तेज झटका लगा कुछ सेंकेंड के लिए बस रेंलिंग से उतरी और वापस चढ़ गई। बस ड्राइवर कुछ नहीं कर पाया।और बस रेलिंग तोड़ती हुई 40 फीट नीचे नाले में गिर गई। बस कंडक्टर असनीस मिश्रा के मुताबिक तीन से चार मिनट के भीतर सब कुछ बदल गया और हमारे वश में कुछ नहीं रहा। हादसा कितना भयंकर था इसका अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि बस नाले में गिरने से पहले ही उसे पहिए उखड़कर अलग हो चुके थे। बस कंडक्टर असनीस मिश्रा ने बताया कि घटना से करीब दो-तीन घंटे पहले ही बस कन्नौज में रुकी थी। उस वक्त ड्राइवर बिल्कुल ठीक था, लेकिन घटना से ठीक पहले ड्राइवर को एक झपकी आई थी। बस वही काल बन गई।