यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक रहेंगे बंद

उत्‍तर प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसे ध्‍यान में रखते हुए राज्‍य सरकार ने फैसला लिया है कि सभी शैक्षणिक संस्‍थान अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। इससे पहले स्‍कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी 16 जनवरी तक बंद किए गए थे। सबसे पहले राज्‍य में कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्‍कूल बंद किए गए थे, जिसके बाद कॉलेज और यूनिविर्सिटी में भी ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी थी। वहीं स्कूल कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी गई थी। क्‍लासेज़ ऑनलाइन माध्‍यम से जारी रहेंगी ताकि परीक्षाओं से पहले पढ़ाई का नुकसान न हो।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 15 तारीख को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं निरस्त कर दी थी। लखनऊ यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर परीक्षा 15 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होनी थी, लेकिन अब उसे कैंसिल कर दिया गया। जल्द ही परीक्षा की नई तारीख विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में शनिवार को 15,743 लोग संक्रमित पाए गए। राज्य में 5031 लोग ठीक हुए और 4 मौत दर्ज की गई। अब तक राज्य में 18.16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 16.98 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 22,953 लोगों की मौत हो गई। राज्य में 95,148 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।