UP News: रुपये निकालने पहुंचा युवक, ATM के दरवाजे पर ही चिपक गया, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बांदा में एटीएम से पैसे निकालने गए एक युवक के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बारे में उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। दरअसल, युवक ने जैसे ही एटीएम का दरवाजा खोला वह उससे चिपक गया क्योंकि दरवाजे में करंट आ गया था। कुछ झटके लगने के बाद युवक बाहर की तरफ जा गिरा।मामला सिविल लाइन स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का है।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। बैंक कर्मियों को जब इस घटना की सूचना मिली तो तुरंत वहां नोटिस चस्पा कर दिया गया। नोटिस में लिखा है, 'बारिश के कारण एटीएम पर करंट आने की संभावना है। कृपया इसे ना छुएं।'

घायल युवक के भाई सत्येंद्र सिंह ने बताया, 'मेरा भाई गाड़ी की सर्विसिंग कराने के लिए एटीएम से पैसे निकालने गया था। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो करंट की चपेट में आ गया। एक मिनट तक वह दरवाजे से चिपका रहा। फिर बेहोश होकर गिर गया। आस-पास के लोगों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। हमनें बैंक की इस लापरवाही को लेकर थाने में मामला भी दर्ज करवाया है। क्योंकि करंट लगने से और भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।'

बांदा सिटी के डीएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम के बगल से घरेलू बिजली का तार जा रहा था, जो एटीएम के दरवाजे से लगा हुआ था। उसी के कारण दरवाजे में करंट आया है। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और खतरे की कोई बात नहीं है।