
उत्तर प्रदेश के जालौन से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक को एक युवती से प्यार हो गया, जिसके बाद वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया। दोनों एकांत जगह पर बाहों में बाहें डाले बैठे थे, तभी कुछ ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और पकड़ लिया। इसकी सूचना लड़की के घरवालों को दी गई, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को खूब डांटा। बाद में, गांववालों ने दोनों को मंदिर ले जाकर शादी करवा दी। हालांकि, लड़के के पिता इस शादी को मानने को तैयार नहीं हैं और उन्होंने अपने बेटे को घर न आने की नसीहत दी है।
tv9 भारतवर्ष की खबर के अनुसार यह मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम अभैदेपुर निवासी प्रदीप सिंह चौहान, जो गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करता है, सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता था। इसी दौरान, उसकी दोस्ती कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई की एक लड़की से हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के फोन नंबर लिए और धीरे-धीरे उनका अफेयर शुरू हो गया। चूंकि उनके गांव आस-पास ही थे, लड़की ने मिलने की इच्छा जताई, जिसके बाद प्रदीप अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके गांव पहुंचा।
जब ग्रामीणों ने उन्हें साथ देखा तो तुरंत लड़की के परिवार को सूचना दी। परिवार ने मौके पर पहुंचकर दोनों को फटकार लगाई और गांववालों के दबाव में आकर उनकी शादी करवा दी। लेकिन इस जबरन कराई गई शादी को लड़के के पिता ने मानने से इनकार कर दिया और बेटे को घर लौटने से मना कर दिया।
गांववालों और लड़की के परिजनों ने मिलकर दोनों को काली मंदिर ले जाकर शादी करवा दी। लेकिन जैसे ही इस शादी की जानकारी युवक के पिता को मिली, उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया और इसे मानने से इनकार कर दिया। नाराज पिता ने अपने बेटे से साफ कह दिया कि अब वह कभी घर न लौटे। इस स्थिति से परेशान प्रेमी युगल पुलिस थाने पहुंचा और कालपी कोतवाली प्रभारी परमहंस तिवारी को पूरी घटना बताई।
इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया, लेकिन युवक के पिता शादी को मानने के लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस ने दोनों के बालिग होने की पुष्टि करने के बाद, उन्हें लड़की के घर भेज दिया। फिलहाल, यह अनोखी शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।