दिगंबर जैन सोशल ग्रुप गुलाबीनगर ने वितरित की विद्यार्थियों को निःशुल्क ड्रेस, मानव सेवार्थ पखवाड़े में आयोजित हुआ सेवा कार्यक्रम

जयपुर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीज़न जयपुर द्वारा आयोजित मानव सेवार्थ पखवाड़े के अंतर्गत, गुलाबीनगर स्थित दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ने एक उल्लेखनीय सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। 14 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान राजवंश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत 26 जैन छात्रों को निशुल्क स्कूल ड्रेस वितरित की गई।

इस सेवा कार्य का आयोजन राजवंश स्कूल के सभागार में किया गया, जिसमें जैन छात्रावास के वे छात्र शामिल थे, जो वर्तमान में इस स्कूल में अध्ययनरत हैं। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रहीं स्कूल की निदेशिका श्रीमती सीता चौहान, जिन्होंने न केवल इस सामाजिक पहल की सराहना की, बल्कि भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्यों के लिए विद्यालय परिसर प्रदान करने का आश्वासन दिया।

सेवा, समर्पण और सामूहिकता का संदेश

इस अवसर पर गुलाबीनगर ग्रुप की अध्यक्ष सुशीला बड़जात्या ने सेवा कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जैन समाज हमेशा से समाज के कल्याण हेतु अग्रणी रहा है और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को संस्कार और सहयोग की भावना से जोड़ा जाता है।

कार्यक्रम की रूपरेखा व संचालन

कार्यक्रम का समन्वयन एवं संचालन सम्यक ग्रुप अध्यक्ष डॉ. इन्द्र कुमार जैन द्वारा किया गया। वहीं, सम्यक ग्रुप सचिव नवल जैन ने विद्यालय प्रबंधन के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम की संरचना और क्रियान्वयन सुनिश्चित किया।

इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहे —विनोद जी बड़जात्या, सचिव महावीर पांड्या, कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार जैन, सहसचिव राजेन्द्र छाबड़ा, तथा सम्यक ग्रुप सदस्य पंकज जैन सहित गुलाबीनगर ग्रुप के सभी दंपत्ति सदस्य जिन्होंने बच्चों को ड्रेस प्रदान कर उन्हें आशीर्वाद दिया।

आभार व्यक्त कर समाप्त हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम के अंत में सचिव महावीर पांड्या ने विद्यालय निदेशिका सीता चौहान, सचिव अनिमेष चौहान, प्राचार्य नवल जैन, समस्त स्टाफ एवं सभी छात्रों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप आने वाले समय में भी समाजसेवा के कार्यों में इसी भावना के साथ जुटा रहेगा।