रिपोर्ट कार्ड - 2 साल में यूपी में नहीं हुआ एक भी दंगा : CM योगी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 24 महीने की उपलब्धियां गिनाईं। सीएम योगी ने कहा कि पिछले दो साल में उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। हमारी सरकार ने पिछले 10 साल से ज्यादा काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले किसान परेशान था, लेकिन हमारी सरकार ने कर्ज माफ किया। उन्होंने कहा," पिछले 24 महीने में कानून व्यवस्था नजीर बनी और पटरी पर लौटी है। करीब 12000 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया और 70 से अधिक कुख्यात अपराधी मारे गये। बीजेपी के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में एक भी दंगा नही हुआ।" सीएम योगी इस दौरान कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा शासन किया, कांग्रेस राज में यूपी बीमारू राज्य बना था। 1990 के बाद से सपा-बसपा का शासन रहा, इस दौरान प्रदेश के अंदर अराजकता, हत्या, लूट दंगे हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी, तब किसान कर्ज में दबा था। लेकिन हमारी सरकार ने किसानों की कर्ज माफी की। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसानों को स्थिति बदहाल हो गई थी, उनके बकाये नहीं दिए गए थे। प्रदेश के अंदर पूरी तरह से अराजक स्थिति हो गई थी। ऐसी स्थिति में हमारे ऊपर प्रदेश की जिम्मेदारी आई थी।

उन्होंने कहा, 'आज यूपी उप्र में निवेश का माहौल बना है। पिछले दो साल में डेढ़ लाख करोड़ रूपये का निवेश हुआ है। पिछले 10 साल से कहीं ज्यादा निवेश गत दो साल में हुआ है।'

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हमारी सरकार में बिचौलियों पर लगाम कसी गयी, किसानों को एमएसपी के साथ साथ मिल रहा है लागत से डेढ़ गुना अधिक दाम। हर किसान का औसतन 60 हजार रूपये का कर्ज माफ किया गया।'

सीएम योगी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ से पीएम मोदी ने किसानों का सम्मान करने का काम किया है। इससे किसानों का जीवन स्तर बढ़ेगा। प्रदेश के 2 करोड़ 14 लाख किसान लाभान्वित हुए है। प्रदेश में पहले बिचौलिए सक्रिय थे, लेकिन हमारी सरकार ने उनको खत्म करने का काम किया है। हमारी सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ गेहूं व धान खरीदने का काम किया है। हम सब आभारी है कि किसानों के लिए नरेंद्र मोदी जी ने एमएसपी देने के लिए प्रावधान बनाया। सीएम योगी ने कहा कि पिछले दो साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। आज हमें खुशी हो रही है कि ये वही प्रदेश है जिसकी पहचान दंगों से होती थी, लेकिन 24 महीने के कार्यकाल को पूरा करने के बाद हमने इसकी पहचान बदलने का काम किया।