यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 24 नए सरकारी संस्कृत कॉलेज खोलने जा रही है। अभी यूपी में सिर्फ 2 सरकारी संस्कृत इंटर कॉलेज हैं। यह संख्या बढ़ाकर 26 करने के लिए 2 दर्जन नए कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में एक बैठक में इसका निर्देश दिया था। यूपी के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिख कर संस्कृत कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित करने को कहा है।
संस्कृत शिक्षा को सेकेण्डरी एजुकेशन में बढ़ावा देने के लिए ये पहल की गई है। अभी प्राइवेट और एडेड संस्कृत कॉलेज प्रदेश में हैं पर सरकारी संस्कृत कॉलेज खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही नये संस्कृत कॉलेजों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।