यूपी बोर्ड रिजल्ट 2018:उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। यूपी बोर्ड बस 2 दिन बाद ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। यूपी बोर्ड ने रिजल्ट की तारीख 29 अप्रैल 2018 यानि आने वाले रविवार को तय की है। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकेंगे। करीब 55 लाख छात्र बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड ने कहा है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ दोपहर 12.30 बजे घोषित कर दिया जाएगा। उससे पहले गुरुवार या शुक्रवार तक पूरा रिजल्ट फाइनल हो जाएगा। इस साल बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर सबकी नजर टिकी हुई है। प्रदेश सरकार ने परीक्षा केंद्रों के ऑनलाइन निर्धारण, केंद्रों पर सीसीटीवी की अनिवार्यता की थी जिस कारण रिकार्ड संख्या में बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इस साल सबसे पहले 6 फरवरी को परीक्षा शुरू हुई और सबसे पहले परिणाम भी घोषित किया जा रहा है।