कोटा : पिता के एक्सीडेंट की झूठी सूचना पर बाइक से गांव जा रहा था बेटा, सड़क हादसे में हो गई मौत

जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक युवक की सड़क हादसे में तब मौत हो गई जब वह अपने पिता के एक्सीडेंट की झूठी सूचना पर बाइक से गांव जा रहा था। बारां के चांदपुर निवासी गणेश (26) सोमवार को अपने पिता कजोड़ के एक्सीडेंट का समाचार सुनकर रात को बाइक से गांव के लिए निकला था। आजादपुरा और रूपाहैड़ा के बीच सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को 108 के जरिए एमबीएस अस्पताल लाया गया। जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। गणेश कोटा में रहकर मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि उसके बड़े भाई सूर्या की 5 साल पहले हत्या हुई थी।

मृतक के पिता कजोड़ ने बताया गांव के ही किसी व्यक्ति ने फोन कर गणेश को मेरे एक्सीडेंट की झूठी खबर दे दी। मेरा फोन बंद नम्बर हो हो रहा था। गणेश ने सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो पाई। वो सोमवार को कोटा से गांव के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक के टक्कर मार दी। गणेश का मोबाइल फोन भी नही मिला। गणेश चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था। सबसे बड़े बेटे सूर्या की 5 साल पहले हत्या हुई थी।

इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 5 साल पहले हुई सूर्या की हत्या का आरोपी गांव आया था। गणेश के पिता का आरोपी से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद पुलिस ने शांति भंग में कजोड़ को पकड़ा था। इस कारण कजोड़ का मोबाइल बंद आ रहा था। इधर किसी ने गणेश को पिता कजोड़ के एक्सीडेंट की झूठी खबर दे दी। गणेश ने अपनी मां से बात की तो मां ने पिता का झगड़ा होने की बात बताई। अनहोनी का अंदेशा देखते हुए गणेश बाइक लेकर गांव के लिए रवाना हुआ था। हालांकि पुलिस की ओर से ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया जा रहा है।