राजस्थान : SI भर्ती के अभ्यर्थियों की चिंता हुई दूर, विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को री-शेड्यूल करने के आदेश जारी

राजस्थान में 13 सितंबर से 15 सितंबर तक पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा होने वाली है। लेकिन इस बीच कई विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी होने जा रही हैं जिसकी वजह से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थियों की चिंता बढ़ गई थी कि वे कौनसी परीक्षा दें। लेकिन अब उच्च शिक्षा विभाग ने SI भर्ती के अभ्यर्थियों की चिंता दूर करते हुए बुधवार को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को 12 सितंबर से 16 सितंबर तक होने वाली परीक्षाओं को री-शेड्यूल करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा फिलहाल परीक्षा की नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

SI भर्ती के दौरान प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था। जिसके चलते प्रदेश भर के छात्र विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद बुधवार को उच्च शिक्षा शासन सचिव एम एल मीणा ने प्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालय को परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने के आदेश दिए। वहीं उच्च शिक्षा विभाग के आदेश का राजस्थान के बेरोजगारों ने स्वागत किया है। बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि दो परीक्षाओं में टकराव की स्थिति से प्रदेशभर के लाखों छात्र परेशान थे। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के हित में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है।