नितिन गडकरी ने सिरे से खारिज किया केजरीवाल का Odd Even, कहा- इसकी कोई जरूरत नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रदूषण से निपटने के लिए एक बार फिर ऑड ईवन (Odd Even) को लागू करने का ऐलान किया है। दिल्ली में अब 4 से 15 नवंबर तक ऑड ईवन के आधार पर सड़कों पर गाड़ियां दौड़ेंगी। केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी इसकी कोई जरुरत नहीं है। नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली में अब प्रदूषण काफी कम है और ऑड ईवन की जरूरत नहीं है, दिल्ली में जब से रिंग रोड बनी है, ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बना है।

गौरतलब है कि हर साल दिल्ली में नवंबर के आसपास प्रदूषण और धुंध के कारण काफी परेशानी होती है। इसी के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने ऑड ईवन और कई अन्य प्लान को सामने रखा है। केजरीवाल ने इस बार योजना के तहत दी गई छूट का कोई ब्योरा नहीं दिया, उन्होंने कहा, 'हम पिछले अनुभव के सभी निष्कर्षों को ध्यान में रखेंगे।' दरहसल, नवंबर के आसपास पंजाब, हरियाणा में इस दौरान पराली जलाई जाती है, जिसकी वजह से धुआं दिल्ली में होता है। कई बार देखा गया है कि दिल्ली पूरी तरह से गैस चैंबर बन जाती है।

बता दें कि शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑड ईवन का ऐलान किया। इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने नए मोटर व्हीकल एक्ट पर बयान भी दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से ये नियम लागू हुआ है तब से दिल्ली में लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगे हैं।