उदयपुर : पुलिस लाइन के पास पड़ा मिला राजकीय पशु ऊंट का शव, धड़ था लेकिन गर्दन गायब

उदयपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया। सोमवार शाम यहां सूरजपोल थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के नजदीक राजकीय पशु ऊंट का शव मिला जहां ऊंट का धड़ तो मिला लेकिन उसकी गर्दन नहीं। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सूरजपोल थाना पुलिस ने राजकीय पशु की हत्या मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्रीय निवासियों की शिकायत के आधार पर कुछ संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है। ऐसे में पुलिस कॉलोनी में लगे CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस लाइन के नजदीक रहने वाले रवि ने बताया कि हर दिन की तरह वह सोमवार शाम घूमने निकले थे। इस दौरान पुलिस लाइन के बाहर टेकरी राेड पर साेमवार शाम दीवार से सटा ऊंट का धड़ मिला, ऊंट के पैर बंधे थे और गर्दन कटी हुई थी। आस-पास कहीं भी गर्दन नहीं मिली। इसके बाद रवि ने स्थानीय निवासी और पुलिस प्रशासन को घटनाक्रम की सूचना दी। वहीं, कॉलोनी के महेश ने बताया कि यह ऊंट पिछले कुछ दिनों से कॉलोनी में ही घूम रहा था। कल शाम तक भी ऊंट यहीं बैठा हुआ दिखा था। साेमवार शाम काे ऊंट मूर्छित पड़ा दिखा, पास गए ताे देखा कि उसकी गर्दन कटी हुई है। आस-पास ढूंढने पर भी गर्दन नहीं मिली। साथ ही उसके पैरों पर रस्सी बंधी हाेने के निशान थे। संभावना है कि रविवार रात काे बदमाशों ने ऊंट के पैरों काे बांधा और उसकी गर्दन काटकर ले गए। लाॅकडाउन के कारण आवाजाही कम हाेने से भी किसी की नजर इस पर नहीं गई।