अफगानिस्तान से दिल्ली लौटे यात्रियों ने बढ़ाई कोरोना की चिंता, 146 में से दो लोग मिले संक्रमित

अफगानिस्तान में तालिबान का खतरा बढ़ता ही जा रहा हैं और वहां की इस अराजकता और हिंसा के बीच अब कोरोना का खतरा भी बढ़ता जा रहा हैं। इसका एक नमूना देखने को मिला भारत में जहां अफगानिस्तान से दिल्ली लौटे यात्रियों ने कोरोना की चिंता बढ़ा दी हैं। इन 146 यात्रियों में से दो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एसडीएम राजेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमितों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि हिंसाग्रस्त अफगानिस्तान से अब तक करीब 400 लोग जान बचाकर दिल्ली आ चुके हैं। इनमें 329 भारतीय नागरिक हैं और शेष अफगान हैं, जिनमें हिंदू और सिख शामिल हैं। इससे पहले शनिवार को आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की निकासी के लिए भारत ने काबुल से रोजाना दो उड़ानों को संचालित करने की अनुमति दी है।