सीकर : कुएं में गिरने से हुई दो मंदबुद्धि भाइयों की मौत, एक को गिरा देख दूसरा भी कूदा, पुलिस कर रही मामले की जांच

कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं जो सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर देते हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला सीकर के नीमकाथाना में जहां बीती रात कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों भाई मंदबुद्धि थे। दोस्ताना होटल के पीछे हरिजन बस्ती के रहने वाले थे। सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को कड़ी मशक्कत से कुएं से निकाला तथा कपिल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार, गांवडी बाईपास निवासी दोनों सगे भाइयों कालूराम उर्फ टेकचंद (42) व ताराचंद (38) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। दोनों का मनोरोग चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा था। बड़ा भाई विवाहित और छोटा भाई अविवाहित है।

घर के पास के कुएं में लगा दी छलांग

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों भाई रात को घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे। तभी एक ने घर के पास स्थित कुएं में छलांग लगा दी। उसे देखकर दूसरे ने भी छलांग लगा दी। सूचना पर परिजन और ग्रामीण एकत्र हो गए तथा पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मशीन के सहारे लिफ्ट कर निकाले शव

कुआं गहरा होने तथा पानी भरा होने के कारण दोनों को रात में निकालना आसान नहीं था। पहले मोटर चला कर पानी निकाला गया। साथ ही पुलिस ने एक मशीन मंगवाई जिसके सहारे राहतकर्मी कुएं में उतरे और शवों को मशीन से बांध कर ऊपर खींचा गया। दोनों शवों को देर रात को निकाला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।