बाड़मेर : आग ने कोहराम मचा ली बारह भेड़ों की जान, बीएसएफ जवानों की सूझबूझ आई काम

सीमावर्ती तामलोर गांव में शनिवार को दोपहर पौने तीन बजे एक बाड़े में लगी आग को बीएसएफ के जवानों व अधिकारियों ने काबू कर फैलने से रोका। दिन में तेज हवा के कारण दूसरे घरों को आग की चपेट में आने का डर था लेकिन बीएसएफ के जवानों की सूझबूझ की वजह से आग पर काबू पा लिया गया। जिस समय घर में आग लगी, उसी दौरान बीएसएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार चांद, सहायक कमांडेंट प्रतीक हेगडे, निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव कुछ जवानों के साथ तामलोर गांव से गुजर रहे थे।

बाड़े में आग लगी देखकर अधिकारियों सहित जवानों ने साहस का परिचय देते हुए आग पर काबू पाने में लग गए। इस दौरान तेज हवा की वजह से आग फैलने का डर सता रहा था। जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। इस दौरान आग बुझाने में सीमा चौकी तामलोर के सहायक कमांडेंट हरीश कुमार व चौकी के अन्य कार्मिकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। आग से गोरखसिंह की बाड़े में बंधी 12 भेड़ें जलकर मर गई।