पंजाब : बेकाबू ट्रॉले की चपेट में आए आधा दर्जन वाहन, 15 दिन के नवजात समेत 12 लोग घायल

पंजाब के पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आधा दर्जन वाहन बेकाबू ट्रॉले की चपेट में आ गए जिसमें 15 दिन के नवजात समेत 12 लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद चालक, ट्रॉला वहीं छोड़कर फरार हो गया। हालांकि, कुछ समय बाद ड्राइवर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हादसे में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इसके अलावा कुछ लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। थाना-2 प्रभारी दविंदर प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रॉला के बेकाबू होने का कारण पता लगाया जाएगा। इसके अलावा घायलों को अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान नंबर का ट्रॉला डमटाल की पहाड़ियों से उतर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्राला बेकाबू हो गया। सबसे पहले उसने हिमाचल के ज्वाला जी के रहने वाले दंपती की कार को टक्कर मार दी। कार में सवार कमल किशोर और उनकी पत्नी को चोट नहीं आई। उसके बाद एक अन्य कार को टक्कर मारी, जिसमें दिल्ली निवासी लोग सवार थे। चालक ने तेजी से कार को एक तरफ कर अपनी और अन्य सवारियों की जान बचाई लेकिन तेज रफ्तार ट्रॉले ने हिमाचल की बस को टक्कर मारी दी, इससे चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। हालांकि, सभी सवारियां सुरक्षित हैं फिर ट्रॉला एक ऑटो और बाइक को टक्कर मारता हुआ एक कार पर चढ़ गया।

कार को ट्रॉले ने 50 मीटर तक घसीटा और रुक गया। कार में हिमाचल के भदरोआ निवासी परिवार था, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण स्थानीय लोगों ने ट्रॉले को धक्का देकर कार को बाहर निकाला और फिर चकनाचूर कार से 15 दिन के नवजात समेत पांच लोगों को बाहर निकाला। सभी लोगों को चोट आई है, जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

घायलों को पठानकोट के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वाहनों के टकराने से वहां चीख-पुकार मच गई। वहां, अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से लोगों ने भारी मशक्कत से 15 दिन के नवजात, तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को बाहर निकाला। थाना-2 पुलिस के अलावा डीएसपी सिटी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।