दिल्ली: बारिश बनी आफत, देखते-देखते गड्ढे में समा गया पूरा ट्रक, देखे वीडियो

गुजरात और महाराष्ट्र में आए चक्रवाती तूफान टाउते (Cyclone Tauktae) की वजह से दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार से शुरू हुई बरसात का सिलसिला अभी तक जारी है। बारिश ने अब तक के 120 साल के पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। इस बीच बाहरी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में बारिश के चलते सड़क पर बने गड्ढे में एक ट्रक के समा जाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

दिल्ली देहात व शहरी क्षेत्र को जोड़ने वाली नजफगढ़ में इन दिनों मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां मेट्रो की भूमिगत लाइन बन रही है। इस कारण पिछले करीब दो वर्षों से यहां खोदाई व अन्य कार्य हो रहे हैं। नजफगढ़ शहर के लिए मेट्रो का निर्माण कार्य एक बड़ी मुसीबत बनकर समय समय पर परेशानी का सबब बनता रहा है। बुधवार देर रात को यहां एकाएक सड़क का हिस्सा धंस गया, लेकिन मेट्रो के निर्माणाधीन साइट पर मौजूद कर्मियों ने तत्काल मोर्चा संभाला और वहां से गुजरने वाली गाड़ियों को ये इशारा करके इस गड्ढे के बाबत आगाह कर रहे थे।

गड्ढे में समा गया पूरा ट्रक

बुधवार देर रात करीब एक बजे एक ट्रक नजफगढ़ की ओर से आ रहा था। घटनास्थल पर तैनात कर्मियों ने ट्रक चालक को इशारा कर ट्रक रोकने के लिए कहा, लेकिन चालक ने इस बात की अनदेखी की। नतीजा यह हुआ कि ट्रक जमीन के धंसे हिस्से की चपेट में आकर नीचे जा गिरा। आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने ट्रक चालक व सहायक को निकाला। उधर इस घटना की वीडियो कुछ ही देर में इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगी। वीडियो देखने से साफ लग रहा है कि ट्रक ड्राइवर को सड़क पर बने गड्ढे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जब वह ट्रक पीछे की तरफ कर रहा था, लोग चिल्लाकर उसे मना कर रहे थे। वहीं जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, वाहन गड्ढे में समा गया।