नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान के पास एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन हरियाणा के पलवल से नई दिल्ली स्टेशन जा रही थी। हादसे के वक्त ट्रेन में कई यात्री सवार थे। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। ट्रेन की एक बोगी हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में सभी यात्री ट्रेन से सुरक्षित बाहर आ गए। पटरी से उतरने की वजह से ट्रेन की बोगियों को नुकसान पहुंचा है।
इससे पहले, ओडिशा के बालेश्वर के बाहनगा में दो जून 2023 को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच ट्रेन दुर्घटना हुई थी। हादसे में 230 से ज्यादा लोग मारे गए थे। वहीं 900 से अधिक घायल हुए थे। यह दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना भारत में आजादी के बाद से अबतक की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक थी।