बसों में सवार होकर मनरेगा का पैसा लेने दिल्ली पहुँच रहे TMC कार्यकर्ता, झारखण्ड में हुआ हादसा

नई दिल्ली। बसों में सवार होकर पश्चिम बंगाल से दिल्ली में प्रदर्शन के लिए जा रहे तृणमूल के कई कार्यकर्ता काफिले में शामिल एक बस के झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण घायल हो गए। बस के अचानक राजमार्ग के बगल में स्थित एक खेत में उतर जाने से कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं। पार्टी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार लोगों को उपचार के लिए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया शहर ले जाया गया।

टीएमसी ने कहा कि रेलवे ने उसे एक विशेष ट्रेन नहीं मुहैया कराई। मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन की रोजगार की गारंटी कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार से बकाया रकम मांगने के लिए 49 बस में प्रदर्शन के लिए वर्कर्स दिल्ली जा रहे थे। पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी को बस की व्यस्था करने के लिए मजबूर किया, क्योंकि विशेष ट्रेन नहीं मुहैया कराई गई। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि भाजपा के डॉ. सुकांत अपने हाथों को देखिये, वो घायल हुए लोगों के खून से लाल हैं।

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ट्रेन बुकिंग से इनकार करके और उड़ानें रद्द करके टीएमसी के विरोध को विफल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे कार्यक्रम को विफल करने की कोशिश कर रही है। पूर्वी रेलवे का तर्क है कि उसे आईआरसीटीसी को विशेष ट्रेन मुहैया करानी थीं। इनकार करने का कारण रेक की अनुपलब्धता थी।


उधर, पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि टीएमसी नेता हवाई जहाज से यात्रा कर रहे हैं। लेकिन प्रदर्शनकारियों को बसों से दिल्ली ले जाया जा रहा था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि टीएमसी नेता शानदार उड़ानों का आनंद ले रहे हैं। इन मासूम लोगों का जीवन नेताओं ने ही जोखिम में डाल दिया गया है, ये निंदनीय है।

टीएमसी ने कहा कि बसें शनिवार रात कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों से रवाना हुईं। ये सोमवार सुबह तक दिल्ली पहुंचने वाली हैं। टीएमसी ने दो अक्टूबर को राजघाट पर अपने सांसदों और राज्य के मंत्रियों के धरने की योजना बनाई है।