बीकानेर : ऑनलाइन शॉपिंग में फ्रॉक रिटर्न करना पड़ा 88 हजार रूपये महंगा, महिला से हुई दो बार ठगी

प्रदेश के बीकानेर में साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां ऑनलाइन शॉपिंग में फ्रॉक रिटर्न करना महिला को महंगा पड़ गया और उससे 88 हजार रूपये ठगी को अंजाम दिया गया। घटना रविवार की है लेकिन सोमवार को पुलिस के सामने परिवाद पेश किया गया। महिला को फ्रॉक पसंद नहीं आई और ऑनलाइन कंपनी को वापस लौटा दी। इसके बाद उसके नंबर ठग तक पहुंच गए। दो-पांच हजार नहीं बल्कि पूरे 88 हजार रुपए उसके खाते से निकल गए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जस्सूसर गेट ब्रांच से पता चला कि खाते से कई बार प्रयास करके रुपए निकाले गए हैं। सोमवार को इस संबंध में पुलिस को परिवाद दिया गया। जिस पर जांच शुरू की गई है।

विश्वकर्मा गेट के पास रहने वाली एक महिला चंद्रा पत्नी दिनेश सोनी ने ऐप से ऑनलाइन फ्रॉक खरीदी थी। जो पसन्द नहीं आई इस पर महिला ने पांच अगस्त को फ्रॉक वापस कर दी। इसके बाद रविवार को महिला के पास बार-बार फोन आया कि आपकी फ्रॉक के रुपए वापस करने हैं। इसलिए आपके खाता नंबर दें। चंद्रा ने खाता नंबर दे दिए। कुछ और गोपनीय जानकारी भी दे दी। इस पर फोन को होल्ड रखने का कहकर ठग ने खाते से करीब चौबीस हजार रुपए निकाल लिए। ये राशि निकालने तक ही ठग नहीं रुका, उसने वापस फोन करके कहा गलती से उसके रुपए उनके खाते में आ गए हैं। ऐसे में वापस करने के लिए कुछ मैसेज कर रहा है।

महिला ने मैसेज पर आए लिंक पर क्लिक कर दिए। इससे उसके खाते से फोन पे के जरिए पहले 5 हजार, 19 हजार 500 रुपए और फिर 10 हजार निकाल लिए। फिर मैसेज करके 19999 रुपए व दो बार पांच-पांच हजार रुपए निकाल लिए। इस तरह कुल 88 हजार 739 रुपए निकाल लिए। फिर फोन काट दिया। प्रार्थिया द्वारा बार-बार संपर्क करने के बाद ठग का फोन नहीं लगा। काफी देर प्रयास करने के बाद भी जब ठग से वापस संपर्क नहीं हुआ।