दौसा : महिलाओं की गैंग सक्रिय, चीरा लगाकर बुजुर्ग के थेले से पार कर लिए 50 हजार

जिले में महिलाओं की गैंग सक्रिय हैं जो लूट की वारदात को अंजाम दे रही है। इसका एक ताजा मामला सामने आया जिला मुख्यालय स्थित एक इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम में जहां एक बुजुर्ग खरीददारी करने पहुंचे थे और उनके थैले में चीरा लगाकर 50 हजार पार कर लिए गए। तीन महिलाओं द्वारा अंजाम दी गई यह पूरी वारदात शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें थैले से पैसे चुराकर महिलाएं शोरूम से रफूचक्कर होती देखी जा रही हैं। कोतवाली थाने से महज 100 कदम की दूरी पर हुई इस वारदात के बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज जुटाए।

पीड़ित बुजुर्ग पुलिस का रिटायर्ड कर्मचारी बताया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार स्थानीय निवासी रसीद अहमद बैंक से पैसे लेकर गांधी तिराहे के पास स्थित एक इलेक्ट्रिक शोरूम में खरीदारी करने पहुंचे थे। बुजुर्ग के पीछे-पीछे पहुंची तीन अज्ञात महिलाओं ने मिक्सर देखने के बहाने चकमा देकर बुजुर्ग के थैले में दो तरफ से चीरा लगा 50 हजार रुपए चुराकर फरार हो गईं।