अलवर : पुलिस के हत्थे चढ़े चोर गिरोह के तीन बदमाश, सूने मकानों को बनाते थे निशाना

जिले में बीते कई दिनों से चोरी की वारदातें बढ़ने लगी थी। ऐसे में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपनी जांच तेज की और बड़ी कामयाबी पाई। अरावली विहार थाना पुलिस ने चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जो सूने मकानों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक विभिन्न मोहल्लाें व काॅलाेनियाें में घूमकर सूने व बंद मकानों को तलाशते हैं। फिर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनसे चाेरी की एक एलसीडी, एक पानी की मोटर व एक मिक्सी सहित अन्य सामान बरामद किया है। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने महिला कुंतीदेवी के सूने मकान में चाेरी करने की वारदात कबूल कर ली। पुलिस काे इन बदमाशों से चाेरी की अन्य वारदातें खुलने की उम्मीद है।

थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि महिला कुंतीदेवी काेली निवासी सेठ की बावड़ी कालाकुआं ने इस साल 21 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने बच्चों के साथ पीहर मथुरा गई हुई थी। वहां से 26 मई काे वापस अलवर घर लाैटी ताे मकान व संदूक के ताले टूटे मिले। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात बदमाश उसका घरेलू व इलेक्ट्रिक सामान चाेर चाेरी कर ले गए थे। चाेरी की रिपाेर्ट पर बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने इस मामले में संदिग्ध बदमाश 20 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र छोटेलाल कोली, 18 वर्षीय देवेन्द्र कुमार पुत्र बुद्धाराम कोली और 19 वर्षीय लक्ष्मण महावर पुत्र जगन लाल कोली निवासी कोली मोहल्ला सेठ की बावडी कालाकुआं थाना अरावली विहार को हिरासत में लिया।