लंदन में धमाके की साजिश नाकाम, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर मिले 3 बम, एक फटा

लंदन के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को 3 छोटे बम मिले हैं। लंदन की आतंकवाद विरोधी पुलिस ने पुलिस ने बताया कि बम से किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है। हालांकि हीथ्रो एयरपोर्ट पर एक ऑफिस में बम से मामूली आग लगी थी। आतंकियों की इस कार्रवाई को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। लंदन पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन बमों को इतनी सुरक्षा के बावजूद कैसे यहां तक लाया गया। लंदन पुलिस का कहना है कि इन बमों से छोटा धमाका हुआ और आग लग गई, जिसे बाद में कंट्रोल कर लिया गया।

बम की पहली सूचना हीथ्रो एयरपोर्ट से मिली। यहां स्टाफ ने पार्सल में आया पैकेट खोला तो उसमें आग लग गई। इसके बाद लंदन के वाटरलू रेलवे स्टेशन के पोस्ट रूम में इसी तरह का पार्सल मिला। तीसरा पार्सल लंदन सिटी एयरपोर्ट के ऑफिस में मिला। इस घटना से विमानों के परिचालन में कोई रुकावट नहीं आई, हालांकि लंदन सिटी को सेंट्रल लंदन से जोड़ने वाली रेल लाइन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।

लंदन पुलिस ने बताया है कि इन बमों को मंगलवार को भेजा गया। ये बम हीथ्रो एयरपोर्ट और लंदन सिटी एयरपोर्ट में भेजे गए। इसके अलावा वाटरलू रेलवे स्टेशन में भी एक बम पहुंचाया गया है। यातायात के ये तीनों केंद्र काफी भीड़भाड़ वाली जगह हैं और यहां पर दूसरे देशों के नागरिक भी काफी संख्या में रहते हैं। लंदन पुलिस की आतंकरोधी इकाई इन तीनों मामलों को आपस में जोड़कर इसकी जांच कर रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन बमों को भेजने का क्या मकसद हो सकता है। इन बमों से कोई घायल नहीं हुआ है।

बता दें कि आतंकी घटनाओं से जुड़े अलर्ट को लेकर ब्रिटेन का स्थान पूरी दुनिया में दूसरा है। सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को गंभीरता से देख रही हैं। साल 2017 में लंदन और मैनचेस्टर में हुए पांच आतंकी हमलों में 36 लोगों की मौत हो गई थी।