पाली : स्पोर्ट्स बाइक चोरी करने वाले तीन बदमाश चढ़े पुलिस के हथ्ते, नम्बर प्लेट हटाकर घूमाते रहे शहर में

शहर के बजरंगबाड़ी से स्पोर्ट्स बाइक चोरी होने का मामला सामने आया था जिसमें कोतवाली पुलिस ने कारवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जो कि नम्बर प्लेट हटाकर बाइक को शहर में घुमा रहे थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बाइक व वारदात के दौरान उपयोग में ली बाइक बरामद कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा। पुलिस ने बताया कि रात के समय बाइक स्टार्ट करने पर मोहल्लेवासी जाग न जाए इसलिए चोरों ने अपनी बाइक के पीछे उसे रस्सी से बांधा तथा एक आरोपी उस बाइक पर बैठकर उसे ड्राइव करके लाया।

जानकारी के अनुसार बजरंग बाड़ी शास्त्री नगर निवासी गोविन्दराम पुत्र शंकरलाल भाट की बाइक 16 जुलाई की रात को घर से बाहर से कोई चोरी कर ले गया। मामला दर्ज होने पर पुलिस जांच में जुटी तो सामने आया कि शहर के तीन युवक ऐसी ही एक बिना नम्बर की बाइक शहर में लेकर घूम रहे हैं। तथा कभी यह दोस्त को कभी वह दोस्त बाइक लेकर घूमता नजर आ रहा हैं। मुखबिर से मिली इस लीड के तहत पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर थाने लाई। पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर इन्हें गिरफ्तार कर बाइक बरामद की। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

बस स्टैंड चौकीप्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि मामले में खैरादियों का बास निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद हसन पुत्र मोहम्मद इकबाल खैरादी, नियारियों की गली रूई कटला निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद रफीक व मेहबूब नगर हैदर कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद शरीफ उर्फ अट‌टू पुत्र गुलाम रसुल खैरारी को गिरफ्तार किया। आरोपी हसन व शरीफ के खिलाफ पूर्व में भी वाहन चोरी के चार-पांच मामले दर्ज हैं। अली के खिलाफ पूर्व में मारपीट का एक मामला दर्ज हैं।