उत्तरप्रदेश : कंपनी के साथ की लाखों रुपये के सामान की हेराफेरी, पुलिस ने किया 3 को गिरफ्तार, 11 मोबाइल बरामद

ऑनलाइन के इस जमाने में ग्राहक कंपनी पर भरोसा करता है कि उसे अपना सामान सही मिलेगा और कंपनी भी इसके लिए हर संभव प्रयास करती हैं। लेकिन बीच में कुछ आपराधिक तत्व अपनी गलत मंशाओं के चलते सामान की हेराफेरी करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में जहां ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी के ग्राहकों तक सामान पहुंचाने की गलत सूचना देकर उस सामान को बेच देने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से 11 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। आरोप है कि कंपनी के इन वेंडरों ने लाखों रुपये के सामान की हेराफेरी की है।

पटहेरवा पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बुधवार को लबनिया चौराहे के पास से एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी के वेंडर दिनेश प्रसाद निवासी बलियवा थाना पटहेरवा, विवेक कुमार सिंह निवासी लबनिया थाना पटहेरवा व विकास चौरसिया निवासी गुरवलिया थाना तुर्कपट्टी को पकड़ा।

इनके कब्जे से आईफोन सहित 11 मोबाइल फोन मिला। एसओ पटहेरवा अतुल्य कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी वेंडर ऑनलाइन कंपनी से बुक हुए सामान की डिलीवरी ग्राहकों को न करके अन्य व्यक्तियों को बेचकर रकम आपस में बांट लेते थे। कंपनी के पोर्टल पर सामान की डिलीवरी संबंधित ग्राहकों को ही प्रदर्शित करते थे। मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ पटहेरवा के अलावा साइबर सेल के प्रभारी मृत्युंजय सिंह, एसआई गिरधारी यादव, राजेश कुमार यादव, कांस्टेबल विजय कुमार चौधरी, अनिल कुमार, श्रवण कुमार यादव, अखिलेश्वर सिंह, दिनेश यादव व बिन्दू यादव आदि शामिल थे।