झुंझुनूं : नाकाबंदी कर पुलिस ने पकड़ी 70 लाख की अवैध शराब, ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही थी कार

जिले के चिड़ावा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 70 लाख की अवैध शराब बरामद की हैं जो कि हरियाणा निर्मित हैं और गुजरात लेकर जाई जा रही थी।डीएसटी व क्यूआरटी की टीम ने मंगलवार सुबह गश्त के दौरान इस कारवाई को अंजाम दिया।पुलिस ने तीन आरोपियों को ​भी गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आरोपी उक्त शराब को हरियाणा से गुजरात बेचने के लिए ले जा रहे थे। लेकिन आरोपी शराब बेचने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिस ट्रक में शराब की पेटियां रखी हुई थी उसको एक केम्पर गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही थी। ताकि पुलिस की किसी तरह की जांच किए जाने पर चालक ट्रक को लेकर वहां से भाग सके। पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपी शराब सहित धरे गए।

एएसपी झुंझुनूं वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार रात को चिड़ावा पुलिस, डीएसटी व क्यूआरटी की टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली की हरियाणा के दादरी से एक ट्रक शराब से भरकर आ रहा है। इस पर ओजटू तिराहे के पास नाकाबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई। इस दौरान पिलानी चौराहे की तरफ से एक गाड़ी व उसके पीछे ट्रक आता हुआ दिखा। इनको रोका गया तो दोनों वाहनों में से तीन लोग भागने लगे। इस पर तीनों को पकड़ कर पूछताछ की गई। तीनों ने अपना नाम बाड़मेर के जायड़ निवासी मोटाराम, रामसा उर्फ रमेश कुमार व जालौर के मालवाड़ा निवासी कैलाश ​बताया। ट्रक व गाड़ी की जांच की गई तो इनमें 492 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध शराब रखी हुई मिली। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर शराब व दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।