राजधानी जयपुर में SOG के हथ्ते चढ़े साढ़े 4 लाख के नकली नोट सहित 3 आरोपी, लिया जायेगा रिमांड पर

राजधानी जयपुर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी हैं जहां बुधवार देर रात करधनी इलाके में दबिश देते हुए टीम ने 4 लाख के नकली नोट सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आगे के अनुसंधान के लिए आरोपियों को शुक्रवार के दिन कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जायेगा। गिरफ्तार बदमाश कब से नकली नोटों की सप्लाई का काम कर रहे थे, पूर्व में भी क्या जयपुर या अन्य जगहों पर इस तरह से नकली नोटो की सप्लाई की गई है। नकली नोट बनाने और उनका सर्कुलेशन करने में कौन-कौन लोग शामिल है। अब तक वह शहर में कितनी बार इस तरह के नकली नोटों की खेल ला चुके हैं। इन सवालों के जवाब जानने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने नांगल जैसा बोहरा स्थित राधा कुंज अपार्टमेंट में दबिश देकर 4 लाख 40 हजार 300 रुपए के नकली नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसओजी की गिरफ्त में आए तीन आरोपियों के कब्जे से 500 रुपए नकली नोटों की 8 गड्डिया, 200 रुपए की 5 गड्डियां मिली हैं। इस दौरान ग्रुप ने 19 वर्षीय जयपुर निवासी प्रथम शर्मा, 38 वर्षीय संदीप शर्मा, 47 वर्षीय सम्पत जैन को गिरफ्तार किया है। एसओजी थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय मुद्रा विरुपण एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।