जोधपुर : शातिरो ने दुकान को बनाया निशाना, 70 लाख की सिगरेट के साथ 4 लाख की नगदी चोरी

रविवार रात जोधपुर शहर के पाल रोड पर स्थित भादू मार्केट में शातिरो ने दुकान को निशाना बनाया हैं जिसमें 70 लाख की सिगरेट के साथ 4 लाख की नगदी चोरी कर ली गई। चोर एक मिनी ट्रक में सिगरेट के कार्टून भरकर भाग निकले। इसी विक्रेता के गोदाम में एक सप्ताह पूर्व भीषण आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ था। मालिक ऋषभ ने बताया कि कल रात को उसके यहां घुसे चोर 65 से 70 लाख रुपए मूल्य की सिगरेट्स लेकर चलते बने। जाते समय चोर वहां रखे चार लाख रुपए नकद भी ले गए। बड़ी चोरी होने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू की है। इस एजेंसी में चोरों ने इस वर्ष 21 फरवरी को भी चोरी का प्रयास किया था, लेकिन विफल रहे। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। शहर में यह पहली बार है जब एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में सिगरेट की चोरी हुई है।

भादू मार्केट में स्थित अभय सेल्स एजेंसी का किराणा सहित अन्य सामान के होलसेल बिक्री का कार्य है। इस एजेंसी के गोदाम में गत सप्ताह भीषण आग लग गई थी। उस समय इसके मालिक ऋषभ संचेती ने दावा किया था कि आग लगने से करीब ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। ऋषभ अभी आग की घटना से उभरे ही नहीं थे कि रविवार रात उसके यहां चोरी की बड़ी वारदात हो गई। चोरों ने एजेंसी के शटर के बीच में से ऊंचा कर तोड़ दिया। बेहद शातिर चोरों ने एजेंसी के अंदर रखे अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया। उन्होंने सिर्फ सिगरेट के पैकेट्स पर ही अपनी नजर रखी। एजेंसी में रखे सिगरेट के सारे कार्टून उठा कर भाग निकले। चोरों ने बड़े आराम से एक मिनी ट्रक में सिगरेट के कार्टून को लोड किया और भाग निकले। चोरी की वारदात सीसीटीवी में नजर भी आ रही है।