रांची। झारखंड की राजधानी पहुंचे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुधवार को जब पीएम झारखंड के एकदिवसीय दौरे पर थे उनके काफिले के आगे एक महिला आ गई। यह देख वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए और महिला को तेजी से काफिले के सामने से हटा दिया गया। इस दौरान पीएम का काफिला कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। जानकारी के मुताबिक महिला का नाम संगीता झा था और वह अपने घरेलू विवाद की शिकायत पीएम के सामने रखना चाहती थी। पीएम की सुरक्षा में चूक होना गंभीर मामला होता है ऐसे में इसकी जांच की जा रही है और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में रांची में बुधवार को बड़ी चूक हुई। पीएम मोदी की गाड़ी के सामने अचानक एक महिला कूद पड़ी। चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर हादसा होने से बचा लिया। महिला को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की जा रही है।
घटना उस वक्त हुई जब पीएम मोदी सुबह रांची में बने बिरसा मेमोरियल जा रहे थे। मामला कोतवाली थाना और लालपुर थाना क्षेत्र के बीच का है। एसएसपी आवास से आगे रेडियम रोड पर पीएम मोदी की कार के आगे अचानक एक महिला दौड़ती हुई आ गई।
बताया जा रहा है महिला को कुछ घरेलू समस्या है और वह पीएम मोदी को अपनी बात बताना चाहती थी। वह सड़क किनारे खड़ी होकर पीएम के आने का इंतजार कर रही थी और उनकी गाड़ी देखते ही सामने कूद गई। आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया। इसके बाद पीएम का काफिला आगे बढ़ा।
पीएम के काफिले में इस तरह सुरक्षा चूक से हड़कंप मच गया है। उच्च स्तरीय जांच बिठा दी गई है। कुछ पुलिस अधिकारियों पर इसकी गाज गिर सकती है। गौरतलब है कि पीएम मोदी जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम मोदी कई उपहार लेकर झारखंड आए। रांची में मंगलवार रात उनका रोड शो भी हुआ।