जयपुर : अचानक फटा कार का टायर, डिवाइडर से टकराकर उछली और ट्रॉले से टकराई, तीन की मौत

शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे जयपुर सीकर हाईवे पर बलेखण गांव के पास भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। स्विफ्ट कार सीकर की ओर से आ रही थी जिसका पहले टायर फटा जिससे अनियंत्रित होकर वह डिवाइडर से टकराकर उछल गई और सड़क की दूसरी ओर पहुंच गई जहां उसकी ट्रोले से टक्कर हो गई। ट्रोला काफी तेज स्पीड़ में था। जिससे ट्रोला कार पर चढ़ गया। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। तीनों के शवों को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हाईवे से हटवाकर रास्ते को चालू करवाया। पुलिस तीनों युवकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

अचानक ट्रॉले और कार की भिड़ंत पर तेज आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए। लोगों का कहना था कि कार में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे को देखकर हाईवे पर वाहनों की लाइन लग गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने क्षतिग्रस्त कार से बड़ी मुश्किल से एक-एक कर तीनों को बाहर निकाला। एक युवक की सांसें चल रही थी। उसे तुरंत घायल अवस्था में चौमू सीएचसी में इलाज के लिए लेकर गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। दोनों मृतकों को शहर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। बाद में शवों को चौमू सीएचसी की मोर्चरी में भिजवा दिया गया।