कोरोना को लेकर अमेरिका में हालात काफी खराब, राष्ट्रपति बाइडन कर रहे राहत पैकेज पर चर्चा

दुनिया में जहां कुल संक्रमितों की संख्या 10.40 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है वहीं अब तक जान गंवाने वालों की तादाद 22.49 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। इस बीच, अमेरिका में हालात काफी खराब हैं। इसे देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने महामारी प्रभावितों के लिए 1900 अरब डॉलर के राहत पैकेज पर चर्चा के लिए 10 विपक्षी सीनेटरों से मुलाकात भी की।

अमेरिका में कोविड-19 के चलते 4.54 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि 2.69 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने राहत पैकेज को लेकर व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में दो घंटे तक रिपब्लिकन पार्टी के 10 सीनेटरों से मुलाकात की। हालांकि यह मुलाकात बेनतीजा ही रही। राष्ट्रपति ने उम्मीद भी जताई कि राहत योजना को मजबूत बनाने के उपायों को लेकर चर्चा जारी रखी जा सकती है और साझा सहमति वाले मुद्दों पर हम आगे बढ़ सकते हैं।