अलवर : कोरोना की तीसरी लहर के संकेत दे रहे बीते दस दिन के आंकड़े, 1 साल के मासूम सहित 323 बच्चे संक्रमित

कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं और इसकी तीसरी लहर की भी बात की जा रही हैं जिसमें बच्चों को ज्यादा खतरा बताया जा रहा हैं। अलवर में बीते दस दिन के आंकड़े कोरोना की तीसरी लहर के संकेत दे रहे हैं जहां 1 साल के मासूम सहित 323 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। चिकित्सा विभाग के अधिकारी व विशेषज्ञ तीसरी लहर को लेकर पहले ही चेता रहे हैं। तीसरी लहर में बच्चे अधिक संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए सबको अधिक सावधानी की जरूरत है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 10 दिनों के हिसाब से जिले में अब कोरोना के 7 हजार 770 एक्टिव केस हैं। इन एक्टिव केस में से 323 बच्चे कोरोना के एक्टिव केस में शामिल हैं। मतलब इतनी संख्या में बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं। कुल एक्टिव केस में से 4 प्रतिशत बच्चे हैं। चिकित्सा विभाग के कर्मचारी फिलहाल इसी अध्ययन में लगे हुए हैं कि अलवर जिले में बच्चों के संक्रमित होने की रफ्तार कितनी बढ़ी है। फिलहाल इतनी गणना जरूर कर ली है कि मौजूद एक्टिव केस में से 4 प्रतिशत बच्चे हैं।

प्रदेश में डूंगरपुर, दौसा व बाड़मेर में भी 18 से कम उम्र के 858 बच्चे संक्रमित हैं। जबकि अकेले अलवर जिले में 18 साल से कम पॉजिटिव वालों की संख्या 323 है। अप्रेल व मई माह के कोरोना पॉजिटिव आए लोगों में से बच्चों के अनुपात का पता लगाने के बाद यह कहा जा सकेगा कि अलवर जिले में छोटे बच्चों में संक्रमण किस रफ्तार से बढ़ा है।