जयपुर : पुलिस के हथ्ते चढ़ा एटीएम हैक कर पैसे निकालने वाले गिरोह का सरगना, की 100 से ज्यादा वारदातें

कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने विद्याधर नगर पुलिस के सहयोग से हरियाणा में दबिश देकर एटीएम हैक कर पैसे निकालने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी तारीफ हुसैन हरियाणा के नूहं स्थित चन्देनी का रहने वाला है। गैंग द्वारा राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व मध्यप्रदेश में 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। बदमाशों ने जयपुर में विद्याधर नगर, भांकरोटा, सिन्धी कैंप व लालकोठी इलाके में स्थित एसबीआई के एटीएम मशीनों के साथ छेडछाड़ करके पैसे निकाले थे।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में एटीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ करके पैसे निकालने की शिकायतों के बाद डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद व एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीमों को गठन किया। टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि गैंग में शामिल अन्य साथी मोहम्मद आसिफ, ऐजाज खान उर्फ मुन्ना व मोसिम खान ने मिलकर जयपुर की वारदातों को अंजाम दिया था।

गैंग में 3-4 बदमाश शामिल रहते है, जो वारदात के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल करते है। वारदात के वक्त कार घटनास्थल से दूर खड़ी कर देते है। ताकि पुलिस पहचान नही कर सकें। पैसे निकालने के दौरान गैंग के दो साथी बाहर खड़े रहकर रैकी करते है। पैसे निकालने के दौरान मशीन जैसे ही नोट बाहर निकालती है तो ट्रे के ढक्कन को पकड़कर रोक लेते है। ऐसे में मशीन का सेंसर हैक हो जाता है। कुछ देर बाद बदमाश पैसे बाहर निकाल लेते है। उधर मशीन उन पैसों को फिर खाते में जमा दिखा देती है।