दिल्लीः 'The Kashmir Files' के बाद बदला स्कूल का नाम, इस कश्मीरी पंडित नेता के नाम पर रखा

11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन की दर्दनाक कहानी को दिखाया गया है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। फिल्म को हर किसी ने पसंद किया है। इस फिल्म को लेकर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं। इतना ही नहीं अब एक स्कूल का नाम भी बदल दिया गया है। बता दें कि उत्तरी दिल्ली के एक नगरपालिका स्कूल का नाम बदलकर कश्मीरी पंडित नेता टीका लाल टपलू के नाम पर रखा गया है, जिनकी 33 साल पहले श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) की ओर से रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहे। एनडीएमसी शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ आलोक शर्मा ने कहा कि रोहिणी के सेक्टर -7 में स्थित 'एनडीएमसी प्राइमरी स्कूल 7-बी' का नाम बदलकर 'शहीद टीका लाल टपलू' कर दिया गया है। वह एक गुमनाम नायक थे। यह दिवंगत नेता को हमारी ओर से एक श्रद्धांजलि है। डॉ आलोक शर्मा ने कहा कि उन्होंने कश्मीरी पंडित नेता टीका लाल टपलू के नाम पर स्कूल का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था, जिसे महापौर ने अग्रिम मंजूरी दे दी। इस मौके पर उत्तरी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह, बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न केवल 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री फिल्म घोषित करने से इनकार कर दिया है, बल्कि कश्मीरी हिंदुओं के प्रति असंवेदनशीलता भी दिखाई है।

कौन थे टीका लाल टपलू

बता दें कि टपलू की 1989 में श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना का उल्लेख फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में भी किया गया है।