जैसलमेर : फांसी लगाकर मौत को लगाया गले, शराब की वजह से बिगड़ा मानसिक संतुलन

जैसलमेर के नाचना कस्बे में तब सनसनी मच गई जब फांसी लगाकर एक व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगा जान दे दी। पुलिस ने सवेरे परीजनों की मौजूदगी में शव को पंखे से उतारा तथा मोर्चरी में रखवाया। नाचना थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों ने बताया कि गोपाराम मजदूरी का काम करता था और वो शराब का सेवन करता था। उसका मानसिक संतुलन भी सही नहीं था। फिलहाल हम उसके मौत के कारणों कि जांच कर रहे हैं।

नाचना थानाधिकारी रमेश ढाका ने बताया कि गोपाराम गर्ग (41) अपने परिवार के साथ रहता था। गुरुवार देर रात उसने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर पंखे से लटककर जान दे दी। सवेरे परिजनों ने गोपाराम के कमरे का दरवाजा खटखटाया मगर उसने नहीं खोला। तब खिड़की से देखने पर उसको पंखे से लटकते पाया। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। नाचना थानाधिकारी रमेश ढाका ने मौके पर पहुंचकर शव को पंखे से उतारा। थानाधिकारी ने बताया कि हमने मृतक गोपाराम गर्ग के ससुराल पक्ष को भी इसकी सूचना दे दी। ससुराल पक्ष फलौदी जिले में बाप के पास निवास करते हैं। उनकी रजामंदी से शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।